सीएम के आगमन को लेकर सड़क किनारे से खाली कराया गया अतिक्रमण
सुरक्षा एवं साफ सफाई के दृष्टिकोण से यह अभियान चलाया जा रहा है
सुपौल. जिले में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सदर प्रखंड अंतर्गत बकौर पंचायत सहित पिपरा एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में होना है. इसको लेकर मंगलवार को सुपौल-पिपरा रोड में अंचलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में जिला कृषि कार्यालय से लेकर नवोदय विद्यालय तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सीओ संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि इसी मार्ग से मुख्यमंत्री का काफिला पिपरा और त्रिवेणीगंज के लिए प्रस्थान करेगा. सुरक्षा एवं साफ सफाई के दृष्टिकोण से यह अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर नगर परिषद के राजस्व कर्मचारी विकास कुमार पाठक, अमीन छात्रधारी सहित महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है