परसरमा एप्रोच पथ से हटाया गया अतिक्रमण
एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि बकौर-भेजा पथ का परसरमा एप्रोच पथ है
– बोले एसडीएम, अतिक्रमण के विरूद्ध होती रहेगी कार्रवाई
सुपौल.
देश के सबसे बड़े पुल बकौर से भेजा का सोमवार को बिहार सरकार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा बकौर स्थित निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे कंपनी के कर्मियों को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से परसरमा दुर्गा मंदिर के समीप से लेकर परसरमा चौक तक प्रशासन के द्वारा बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि बकौर-भेजा पथ का परसरमा एप्रोच पथ है. जिसको लेकर सड़क की चौड़ाई के लिये यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि वैसे लोगों का मकान हटाया जा रहा है, जिसको या तो विभाग द्वारा निजी जमीन के बदले राशि मुहैया करा दी गयी है या जिसके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बना लिया गया है. वहीं 15 लोगों को प्राधिकार के द्वारा नोटिस दिया गया था. मंगलवार की सुबह बुलडोजर के पहुंचते ही अतिक्रमण के जद में आये परिवार के लोगों ने अपने-अपने घरों से सामान निकालने लगे. इस दौरान करीब चार दर्जन से अधिक घर को तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया. एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि जब तक पूर्ण रूप से अतिक्रमण खाली नहीं हो जाता है, तब तक यह अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है