दो दिवसीय रामधुनी का समापन
समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया
कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली पंचायत स्थित बेलाटोल वार्ड नंबर 03 सोनाय महराज स्थान परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय रामधुनी का आयोजन किया गया. जहां क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए रामधुनी कालाकारों ने अपने अपने अंदाज में रामधुनी गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. जानकारी देते हुए प्रभु मंडल, रामशंकर मंडल, शम्भू मंडल, भोला मंडल, संदीप कुमार, बद्री मंडल ने बताया कि हम सभी ग्रामीण मिलकर हर साल जनवरी में सोनाय महराज स्थान परिसर में रामधुनी का आयोजन करते आ रहे हैं. जिसका समापन शनिवार को हो गया. कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चार बैच मंडली आए हुए थे. समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है