सुपौल. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को डीएम की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ गया है. डीएम कौशल कुमार ने ईओ देवर्षी रंजन का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. गौरतलब है कि समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षा बैठक बुलाई गयी थी. बैठक के क्रम में ईओ की खोज की गयी जहां वे अनुपस्थित पाये गये. जिस कारण नगर विकास एवं आवास विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी. मामले को लेकर डीएम श्री कुमार काफी सख्त दिखे. उन्होंने ईओ के एक दिन का वेतन स्स्थगित करने का आदेश देते उनसे शोकॉज किया. किये गये शोकॉज में डीएम ने कहा है कि बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से बाहर होने की सूचना ज्ञात हुआ जो अनुशासनहीनता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है