वयोश्री योजना के तहत आज से वितरण होगा उपकरण

कैंप में लाभुकों को आधार कार्ड और जांच का प्राप्ति रसीद साथ में लेकर आना जरूरी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:37 PM
an image

सुपौल. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत 03 सितंबर से 06 सितंबर तक जिले के विभिन्न बुनियादी केंद्रों पर वयोश्री योजना के तहत शिविर आयोजन किया गया था. उक्त शिविर में एडीआईपी योजना के तहत कलकता से टीम आयी थी. जो सभी बुनियाद केंद्र पर 50 वर्ष से अधिक लाभुकों का विभिन्न प्रकार की जांच (आंख, दांत, फिजियो, हड्डी, कान ) किया गया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शशि कुमार ने बताया कि जिन लाभुकों का पिछले महीने बुनियाद केंद्र में जांच की गयी थी. चारों बुनियाद केंद्रों को मिलाकर कुल 461 लाभुकों की जांच हुई थी, उन सभी को उपकरण /सामग्री का वितरण सोमवार को बुनियाद केंद्र सुपौल, 03. अक्टूबर 24 को निर्मली, 04. अक्टूबर 24 को बसंतपुर (वीरपुर )एवं पांच अक्तूबर 24 को बुनियाद केंद्र त्रिवेणीगंज में वितरण किया जायेगा. जिन लाभुक का पिछले महीने कैंप में जांच की गयी थी उसको ही कैंप में आना है. कैंप में लाभुकों को आधार कार्ड और जांच का प्राप्ति रसीद साथ में लेकर आना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version