नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी वर्गों का हुआ विकास : चंद्रेश्वर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी सबसे अच्छा काम किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:27 PM

सरायगढ़. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के सभी वर्ग के लोगों का तेजी से विकास हुआ है. उक्त बातें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने शनिवार को बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही में अति पिछड़ा जन संवाद यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों को चलाकर बिहार के सभी वर्ग समुदाय के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. उन्होंने अति पिछड़ा समाज के जदयू कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी कार्य को गांव, मोहल्ले, टोले और विभिन्न चौक चौराहे पर लोगों को जानकारी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी सबसे अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बेटा और बेटी को शिक्षित बनाने का काम करें. बिहार सरकार शिक्षा पर बहुत ही कम ब्याज पर लोन दे रही है. इसका लाभ अवश्य उठावें. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर आरक्षण देकर पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में बहुत तेजी से विकास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास करने का काम किया है. पंचायत जनप्रतिनिधियों को बिहार में आरक्षण देकर ग्राम पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. बिहार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास करने का काम किया है. बिहार में आज तक कोई भी सरकार इतना विकास कार्य नहीं कर पाया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक रामविलास कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सभी क्षेत्रों में विकास करने का काम किया है. उन्होंने बिहार के सभी वर्ग के लोगों को एक समान विभिन्न प्रकार के जनकल्याण कारी योजना चलाकर लाभान्वित करने का काम किया है. अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष किशन मंडल ने किया. जन संवाद यात्रा कार्यक्रम को जन संवाद यात्रा में रथ के साथ जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, मोहन राजभर, श्रवण चंद्रवंशी, अमरनाथ चंद्रवंशी, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, सुरेश प्रसाद सिंह, महेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, पूनम देवी, प्रमोद मंडल, रामदेव कामत, मनोज यादव, विजय यादव, वीरेंद्र मंडल, चंदेश्वर साह, प्रकाश साह, शंभू मंडल, भोला मंडल, हरि नारायण साह, मोहन मंडल, सूर्यनारायण मेहता, कमल यादव, अनिल खैरवार, अमरदेव कामत, नथुनी मंडल, सुभाष यादव, जयप्रकाश जया, मनोज यादव विजय यादव, फरमुद आलम, शिवराम यादव, राजेंद्र शाह, अनंत लाल मंडल, रामकुमार यादव, बिंदेश्वरी शाह, हरिनारायण, देबू शाह, अमरेंद्र साह, रामचंद्र साह, प्रियंका कुमारी, सुनीता पासवान, सुनीता देवी, खुर्शीद आलम सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version