20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में सुनाया गया परीक्षा परिणाम

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत

बलुआ बाजार. शिक्षा विभाग के निर्देश पर छातापुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण समारोह सह पेरेंट्स मीटिंग आयोजन किया गया. इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय बलुआ बाजार में बच्चों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी कर बच्चों और उनके अभिभावकों को सुनाया गया. जिसके बाद अव्वल अंक प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. शिक्षक संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने की. जबकि संचालन शिक्षक गुणानंद सिंह ने की. प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास क लिए अभिभावकों को सक्रिय होना होगा. विद्यालय से छुट्टी होने पर जब बच्चे घर जाते हैं, तो स्कूल में पढ़ाए गए पाठ और होमटास्क को अवश्य चेक करना चाहिए. शिक्षक गुणानंद सिंह ने कहा कि अभिभावक को चाहिए कि अपने बच्चे को साफ-सफाई और यूनिफार्म में नियमित रूप से विद्यालय भेंजे. कहा कि कुछ बच्चे के पास कलम और कॉपी नहीं रहता है. जिसका समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. मौके पर प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को प्रगति पत्र प्रदान कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर भारती गौतम, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, मंजू कुमारी, ललिता मंडल, इंद्रदेव प्रसाद, बिनोद कुमार, ललन पटेल, विजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें