जनता दरबार में आठ मामले का निष्पादान

शेष बचे 13 मामले का निष्पादन अगले जनता दरबार में किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:49 PM
an image

त्रिवेणीगंज. थाना प्रांगण में शनिवार को राजस्व अधिकारी राकेश कुमार व राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के भूमि संबंधित 02 नए और पुराने 19 मामले आए. जिसमें पुराने 08 मामले का निष्पादन किया गया. इस बाबत राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जमीन विवाद को लेकर कुल 21 मामले आए. जिनमें दोनों पक्ष द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के अवलोकन व उनकी दलीलों को सुनने के बाद 08 मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं शेष बचे 13 मामले का निष्पादन अगले जनता दरबार में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version