वीरपुर. भूमि विवाद निपटारे को लेकर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 15 मामलों में से पांच मामलों का निष्पादन किया गया. शेष बचे 10 मामलों में फरियादियों को अगले शनिवार की तारीख दी गई है. जनता दरबार में बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जुड़े राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी देते हुए सीओ श्री अंकुर ने बताया कि जनता दरबार में वीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े पुराने 07 और नये पांच कुल 12 मामले थे. वहीं भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े दो पुराने और एक नये कुल मिलाकर 15 मामलों पर सुनवाई प्रारंभ की गई. जहां दोनों हीं पक्षों की मौजूदगी और जमीन से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर वीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े चार मामले और भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े एक कुल पांच मामले का निष्पादन किया गया. शेष मामलों में फरियादियों को अगले शनिवार की तारीख दी गई. मौके पर बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है