पंचायत स्तर पर बैठक कर छोटे-मोटे मामले का करें निष्पादन

पंचायत स्तर पर बैठक कर छोटे-मोटे मामले का करें निष्पादन

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 6:35 PM

सरायगढ़. भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की. उन्होंने ने बताया कि जनता दरबार में 3 मामले में दोनों पक्षों के बारीकी से कागजात की जांच करने के बाद सभी का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि 4 नये आवेदन प्राप्त हुए. लेकिन आपसी सामंजस्य नहीं होने एवं कागजात के अभाव में मामले का निष्पादन नहीं हुआ. सीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामले का दोनों पक्षों के समक्ष विभिन्न कागजातों के अवलोकन कर निपटारा किया जाता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से पंचायत स्तर पर मिल बैठकर कर छोटे मोटे मामला का निष्पादन करने की अपील की. मौके पर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, मो इसराफील, एसआई आकाश आनंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version