मरीज का इलाज करने से मना करने पर परिजनों ने चिकित्सक को पीटा
इस घटना में चिकित्सक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं
त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित लालपट्टी में शनिवार की रात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान को उनके क्लिनिक में घुसकर मरीज के परिजनों द्वारा पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में चिकित्सक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जख्मी चिकित्सक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि देर रात हम अपने क्लिनिक में बैठे हुए थे. तभी थाना क्षेत्र के लतौना से एक पेशेंट को लेकर दस पंद्रह लोग क्लिनिक पर पहुंचे. कहा कि इनका उपचार कीजिए. जब पेशेंट को चेक किए तो पेशेंट को सिर में काफी दर्द था. वह बेचैन थी. इसका इलाज यहां संभव नहीं है. इतने पर पेशेंट के साथ मौजूद दस पंद्रह लोग बहस करने लगे कि आप 24 घंटा इलाज का बोर्ड लगाए हैं. हमसे सब बहस करने लगे. बहस करते करते अचानक मारपीट करने लगे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि जख्मी चिकित्सक का प्राथमिक उपचार कर दिए हैं. इनकी स्थिति ठीक नहीं है. बेहतर इलाज के लिए इसे बाहर रेफर किए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि लोगों द्वारा सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे. पूछताछ में चिकित्सक व आरोपी प्रमोद पासवान के बीच पुराना विवाद सामने आया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है