वीरपुर. थाना क्षेत्र के कोचगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 06 भगवानपुर से विगत 16 सितंबर से लापता 28 वर्षीय अकबर की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को परिजनों ने वीरपुर थाना पहुंच कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों में लापता अकबर की पत्नी, उसकी मां, अकबर की सास समेत अन्य परिजन लापता अबकर की बरामदगी की मांग कर रहे थे. हंगामे के बाद थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल व सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मौके पर मौजूद कोचगामा पंचायत के पूर्व मुखिया शहजामाल उर्फ़ लाल ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित पत्नी द्वारा आवेदन दिया गया. आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया. परिजनों का आरोप है कि आवेदन देने के दो दिन बाद भी लापता अकबर का कोई पता नहीं चल सका है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. इसी बात को लेकर परिजन पूरे मामले की जांच की बात कही रही है. लापता युवक की पत्नी रुकसाना ने बताया कि 16 सितंबर की शाम करीब पांच बजे उनके पति को दो लोग बुलाने आए थे और बाइक पर बैठाकर ले गए. उसी रात करीब 12 बजे अकबर ने आखिरी फोन किया कि घर के लोग सो जाएं मैं रात को घर नहीं आऊंगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो अकबर के गायब होने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन में नमित व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है