समारोह आयोजित कर वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई
साथ-साथ उनके आगामी बोर्ड परीक्षा सह जीवन की तमाम परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी
सुपौल. आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में गुरुवार को वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता, प्राचार्य रतीश कुमार, शिक्षिका मधु कुमारी, मो मजीद, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रसून कुमार सिंह, अमन कुमार चौधरी, सविता कुमारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह संबोधित करते विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता ने बच्चों को अनुशासित जीवन जीने की सीख दी. साथ-साथ उनके आगामी बोर्ड परीक्षा सह जीवन की तमाम परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी. संगीत शिक्षिका शारदा कुमारी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम समापन के पश्चात विभिन्न विद्याओं में सफल छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. ऑल राउड शिवम कुमार, डाईनामिक प्रेम कुमार, गुड सिंगर कृतिका कुमारी, बेस्ट सिंगर देव जोशी, कॉमेडियन, बॉय रूद्र कुमार, कॉमेडियन, गर्ल आर्या, बेस्ट अर्टिस्ट श्रेया, बेस्ट, डांस आयुषी प्रीतम, पीसेस क्वीन नूतन को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन का कार्य कक्षा 9 वीं की छात्राएं श्रेया कुमारी, साक्षी चौहान, तुहीना भारती, उद्यांशा, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, तनु कुमारी एवं आकांक्षा कुमारी ने किया. प्राचार्य रतीश कुमार ने कहा यह सफर आपका अंतिम सफर नहीं है बल्कि आप नई शुरूआत के लिए कदम बढ़ाने जा रहे हैं. मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है