प्रधानाध्यापिका को सेवानिवृति के बाद दी गयी विदाई

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के स्वागत गान से किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:31 PM

प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत के मध्य विद्यालय सुरियारी में बुधवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा कुमारी के सेवानिवृत्ति के मौके पर भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. प्लस टू पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक शह्ययार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के स्वागत गान से किया गया. मंचासीन प्रधानाध्यापिका कृष्णा कुमारी के साथ उनके पति अशोक कुमार महतो भी इस मौके पर उपस्थित थे. मौके पर मौजूद गणमान्य, शिक्षक, शिक्षिका एवं स्कूल के रसोइया ने उन्हें उपहार भेंट किया. इस मौके पर शिरकत करने पहुंचे गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत निश्चित है. लेकिन सेवा के दौरान उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को लोग भूल नहीं पाते हैं. वैसे भी अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को समाज सदैव आदर की दृष्टि से देखता है. अच्छे कार्य करने वालों का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है. सेवानिवृत शिक्षिका ने कहा कि आप सबों का यह अपार स्नेह जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया है. मुझे आज लग रहा है कि मैं वाकई में ईमानदारी से काम की हूं. विदाई सह सम्मान सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ अजय कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version