नम आंखों से दी गयी मां शारदे को विदाई

सरस्वती पूजा के मद्देनजर खासकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:46 PM

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के मरौना व निर्मली प्रखंड अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास व विधि विधानपूर्वक मां शारदे की पूजा-अर्चना मंगलवार को सम्पन्न हुई. इस बीच भक्ति व मैथिली व भोजपुरी गीतों की गूंज के बीच छात्र-छात्राओं ने आसपास के नदी, तालाब व जलाशयों में मां शारदे की प्रतिमा विसर्जित कर दिया. सरस्वती पूजा के मद्देनजर खासकर छात्रों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. विभिन्न स्कूल, कोचिंग सेंटर, आवासीय परिसर व प्रमुख स्थलों पर निर्मित पंडालों में छात्र व शिक्षाविद पूजा-आराधना करते दिखे. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह व एसडीपीओ राजू रंजन कुमार व गश्ती गाड़ी भी भ्रमणशील रही. वहीं निर्मली स्थित कबीर चौक पर स्थानीय युवकों द्वरा लंगर की व्यवस्था की गई. जहां से आवाजाही कर रहे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लंगर में मौजूद आयोजक प्रेम कुमार पासवान, नवीन कुमार, राज कुमार, राहुल सहित अन्य ने बताया कि सरस्वती पूजा के लंगर लगाकर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version