किसान उत्पादक संगठन कार्यालय का हुआ शुभारंभ
एफपीओ को लेकर जानकारी देते सीईओ नीतीश कुमार ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक प्रखंड में एक एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन स्थापित किया गया
राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मद्यनिषेध थाना के समीप शुक्रवार को किसान उत्पादक संगठन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के वरीय वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार राय, भाजपा नेता सुरेश सुमन, सुमन चंद, उमेश गुप्ता, डॉ विमल भारती, मद्यनिषेध थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के वरीय वैज्ञानिक श्री राय ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने तथा वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती करने को लेकर इस प्रकार के एफपीओ का गठन किया जा रहा है. कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसान एक मंच पर आकर जहां उन्नत तरीके से खेती कर पाएंगे, वहीं खेती को व्यावसायिक बनाने में भी उन्हें मदद मिलेगी. वहीं एफपीओ को लेकर जानकारी देते सीईओ नीतीश कुमार ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक प्रखंड में एक एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन स्थापित किया गया. बताया कि राघोपुर प्रखंड का एफपीओ पतंजलि कंपनी के अधीन है. उन्होंने बताया कि इस एफपीओ के माध्यम से किसान इस संस्था से जुड़कर अनेकों प्रकार का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए सर्वप्रथम किसान दो हजार रुपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, जिसके बाद सरकार अपनी ओर से भी दो हजार रुपये का अंशदान देगी. जिसके कारण किसानों का शेयर स्वतः चार हजार रुपये का हो जाएगा. इसके बाद जिस प्रकार से एफपीओ आगे किसी भी प्रकार का बिजनेस कर लाभ अर्जित करेगी, किसानों का हिस्सेदारी बढ़ता जाएगा. बताया कि इस एफपीओ के माध्यम से ही अब किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक सहित अन्य जरूरी सामान बाजार मूल्य से कम दरों पर उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि किसान इसका लाभ अर्जित कर सके. मौके पर एफपीओ के सदस्य उपेंद्र दास, अनुज गिरी, सुबोध आदित्य, राधेश्याम कुमार, अर्जुन गिरी, ममता देवी, धर्मेंद्र कुमार, रामनारायण मंडल, मनोज कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है