खेत पटवन कर रहे किसान की करेंट से मौत

घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:06 PM

राघोपुर. खेत में मोटर से पानी पटवन के दौरान करेंट लगने से शुक्रवार की सुबह एक किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में किसान को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर सायत वार्ड नंबर 02 में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे स्थानीय किसान संतोष खिरहरी अपने खेत में मोटर से पानी पटा रहे थे. इसी दौरान मोटर से करंट फैल गई और करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि करेंट लगने के बाद किसान संतोष ख़िरहरी बेहोश होकर गिर पड़ा. बाद में अगल-बगल के खेतों में पानी पटा रहे किसानों की नजर जब उसके ऊपर पड़ी तो किसान दौड़कर आये और विद्युत विभाग को फोन कर लाइन कटवाया. जिसके बाद करेंट लगने से बेहोश किसान को लेकर रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचे. घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. मृतक के पिता ब्रह्मदेव ख़िरहरी ने बताया कि उनका पुत्र संतोष सुबह अपने खेत में पानी पटाने के लिए निकला था. जिसके कुछ देर बाद पता चला कि उसे करेंट लग गया है. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. वहीं संतोष की मौत की खबर सुनते ही माता पिता सहित उसकी पत्नी सिन्धु कुमारी, सात वर्षीय पुत्री नयना कुमारी और तीन वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार का रो रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version