13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में मेढ़ बांध रहे किसान की वज्रपात से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच भी कोहराम मच गया

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक में बुधवार की सुबह मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात की घटना में अपने खेत में मेढ़ बांध रहे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच भी कोहराम मच गया. मृतक किसान की पहचान सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी 32 वर्षीय श्याम सुंदर शर्मा के रूप में किया गया. जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह मूसलाधार बारिश के बीच श्याम सुंदर शर्मा अपने खेत में मेढ़ बांध रहा था, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से किसान श्याम सुंदर शर्मा का घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद अन्य लोगों द्वारा जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गयी, परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी 30 वर्षीया सीमा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खेत में अत्यधिक पानी लग गया था, जिसके कारण मृतक बुधवार की सुबह कुदाली लेकर अपने खेत पर जाकर खेत से पानी निकालने के लिए मेढ़ काट रहा था. इसी दौरान करीब 09 बजे अचानक आसमानी बिजली गिरने से वह खेत में ही गिर पड़ा. इस घटना की खबर मिलने पर जब तक लोग दौड़कर खेत में उसके पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजन मृतक के शव को खेत से उठाकर घर ले गया. जहां घटना की जानकारी होने के बाद दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार

घटना की जानकारी के बाद राघोपुर थाना की पुलिस भी मृतक के घर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाने को कहा गया, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर भी लोगों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलता है. बताया कि इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में इस तरह का कई मामला घटित हुआ है, जिस मामले में पीड़ित परिवार आज भी लाभ प्राप्त करने के लिए प्रखंड, अनुमंडल और जिला कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन लाभ मिलने के नाम पर सिर्फ कार्यालय से धक्का और तारीख ही मिलती है. परिजनों ने बताया कि मृतक श्यामसुंदर को चार छोटे छोटे बच्चे हैं, जिसमें 14 वर्षीया पुत्री सुचिता कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, 8 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी और 6 वर्षीया पुत्री प्रियांशू कुमारी शामिल है. बताया कि श्यामसुंदर के पिता का पूर्व में ही मौत हो चुका है. उसके परिवार में श्याम सुंदर ही एक मात्र कमाऊ पुत्र था. उसके चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें