किसान सड़क पर सूखा रहे हैं मक्का, हादसे की बनी रहती है आशंका

बसंतपुर प्रखंड में किसानों के लिए मक्का फसल सुखाने की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग बेधड़क मक्का सुखाने में एनएच 106 से लेकर ग्रामीण सड़कों का उपयोग कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:51 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड में किसानों के लिए मक्का फसल सुखाने की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग बेधड़क मक्का सुखाने में एनएच 106 से लेकर ग्रामीण सड़कों का उपयोग कर रहे हैं. जिससे सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ गया है. वहीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. किसानों के लिए यह मजबूरी जरूर है. लेकिन सड़क पर मक्का सुखाने के हमेशा वाहन चालकों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के अलावे भीमनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज से सिमराही तक एनएच 106 पर भी मक्के सुखाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. बीते वर्ष मक्का सुखाने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी थी. इस सड़क से पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के वाहन प्रतिदिन गुजरती है. बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आलम यह है कि मक्का सुखाने वाले लोग रात में भी सड़क से मक्का नहीं हटाते हैं. ऐसे में वाहन चालकों का कहना है कि सड़क पर मक्का सुखाए जाने से सड़क का काफी हिस्सा मक्का से अतिक्रमित हो जाता है. इससे बड़े वाहनों के गुजरते समय पैदल या फिर बाइक के लिए जगह ही नहीं बचती है. रात में यह परेशानी और अधिक बढ़ जाती है. किसानों का तर्क है कि प्रखंड में मक्का की खेती बड़े पैमाने पर होती है. लेकिन मक्का की खेती में कभी प्रकृति की मार तो कभी महंगाई का रोना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में मक्का सुखाने के लिए सरकारी स्तर पर चबूतरे की व्यवस्था नहीं रहने से मजबूरन किसानों को सड़कों पर मक्का सुखाना पड़ रहा है. इस बाबत एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि संबंधित थाने को भेजकर जल्द ही किसानों का मक्का सड़क से हटाया जाएगा. जिससे राहगीरों या वाहन चालकों को समस्या ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version