23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने किया सड़क जाम, प्रदर्शन

यूरिया नहीं मिलने के कारण किसानों का गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है

– किसानों ने कहा, समय पर नहीं मिला यूरिया तो प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक करेंगे प्रदर्शन सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में 56 लाइसेंसी खाद दुकान होने के बावजूद यूरिया की किल्लत होने के कारण आक्रोशित किसानों ने रविवार को सरायगढ़ से लालगंज जाने वाली सड़क को सरायगढ़ उप शाखा नहर के पास जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना था कि गेहूं के पटवन का समय बीत रहा है तो कई किसानों ने गेहूं का पटवन कर लिया है, लेकिन यूरिया नहीं मिलने के कारण किसानों का गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है. भपटियाही बाजार सहित आसपास के क्षेत्र के खाद दुकानदारों द्वारा रात में 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक प्रति बोरा यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है, लेकिन किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे किसान अशोक यादव, सीताराम यादव, उपेंद्र यादव, रविंद्र यादव, संजीव यादव, अमरेंद्र यादव, मुक्ति लाल यादव, उमेश यादव, राजकुमार यादव, भूपेंद्र यादव, महेश यादव, सुभाष यादव, बिंदेश्वर यादव, प्रदीप यादव सहित अन्य किसानों का कहना था कि दुकानदारों द्वारा यूरिया की किल्लत बताकर किसानों को वापस लौटा दिया जाता है. लेकिन रात के अंधेरे में खाद विक्रेताओं द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. कृषि विभाग के अधिकारियों को यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही जाती है तो कहा जाता है खाद विक्रेताओं के पास जल्द ही यूरिया उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. किसानों का कहना था कि अगर ससमय यूरिया उपलब्ध नहीं किया जाएगा तो प्रखंड क्षेत्र के किसान प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें