21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से किसानों को राहत, जल जमाव से सड़कों पर परेशानी

पिछले तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जिला मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों में जल जमाव की समस्या बढ़ा दी है

सुपौल. पिछले तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने जिला मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों में जल जमाव की समस्या बढ़ा दी है, जिससे आवागमन में भारी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है. हालांकि, इस बारिश ने किसानों के लिए राहत भी दी है, खासकर धान की खेती के लिए. किसान रामशुभग सिंह के अनुसार, पिछले दिनों से हो रही बारिश धान की फसल के लिए अमृत साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 100 बीघा से अधिक खेतों में धान की रोपनी हो चुकी है.

ग्रामीण इलाकों की समस्याएं

सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जल जमाव ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. परसरमा-लौकहा-चिकनी पथ पर गढ़बरूआरी पंचायत के वार्ड नंबर 01 और 05 के बीच की सड़क पर एक फीट से अधिक जल जमाव हो गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनेताओं, प्रशासन और संबंधित विभागों से कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ है. मुख्य सड़क पर लगातार जल जमाव के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है.

नगर परिषद की विफलता

नगर परिषद ने जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए नाले की सफाई और नए नाले का निर्माण कराया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने इन प्रयासों की पोल खोल दी. चिल्ड्रेन पार्क से बड़ी दुर्गा स्थान जाने वाली सड़क और कोशी रोड पर जल जमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर छोटे-बड़े गड्ढे और नाले का पानी सड़क पर फैल जाने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गयी है. बारिश ने किसानों को तेज गर्मी से राहत पहुंचाई है. धान की फसल के लिए आवश्यक पानी की कमी पूरी हो गयी है, जिससे किसानों को सिंचाई की चिंता नहीं करनी पड़ रही है. मानसून के आगमन से किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है और बारिश से खेतों में पटवन की समस्या भी काफी हद तक हल हो गयी है. इस प्रकार, बारिश ने एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, वहीं दूसरी ओर जल जमाव ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

बारिश ने किसानों को तेज गर्मी से राहत पहुंचाई है. धान की फसल के लिए आवश्यक पानी की कमी पूरी हो गयी है, जिससे किसानों को सिंचाई की चिंता नहीं करनी पड़ रही है. मानसून के आगमन से किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है और बारिश से खेतों में पटवन की समस्या भी काफी हद तक हल हो गयी है. इस प्रकार, बारिश ने एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, वहीं दूसरी ओर जल जमाव ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें