14.8 मिलीमीटर बारिश से किसान खुश, पाट व मूंग को फसल को फायदा
पूर्वानुमान के मुताबिक जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में बुधवार की रात से गुरुवार की अहले सुबह तक झमाझम बारिश हुई
सुपौल.
पूर्वानुमान के मुताबिक जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में बुधवार की रात से गुरुवार की अहले सुबह तक झमाझम बारिश हुई. ऐन वक्त पर हुई इस बारिश से ना सिर्फ तप रहे खेतों की प्यास बुझी. बल्कि मुरझाए फसलों में नई जान फूंक दी है. सांख्यिकी विभाग के मुताबिक जिले में गुरुवार सुबह 8 बजे तक 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि शुक्रवार को भी जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है. किसानों का कहना है कि पाट के लिए सिंचाई की काफी जरूरत थी. जिस हिसाब से गर्मी परवान पर था, उससे लगा कि पंपसेट से सिंचाई करनी पड़ेगी. लेकिन बारिश की वजह से किसानों की चिंता दूर हो गयी. बताया कि अब पाट के पौधे का तेजी से विकास होगा. इसके अलावा मूंग के पौधे में भी फली लगने की क्रिया होगी और उत्पादन बढ़ेगा. आम उत्पादक किसान रघुवीर मंडल, त्रिवेणी यादव सहित अन्य ने बताया कि बारिश के बाद फल के डंठल में कीट की समस्या कम होगी और फल के आकार बढ़ने के साथ मिठास आएगी. वही भिंडी और परवल जैसी सब्जी के पौधे में लगे फूल की झड़ने की क्रिया में कमी आएगी. इससे बेहतर उत्पादन होगा. कुल मिलाकर किसानों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद रहा. खेत में नमी रहने के कारण किसान अगता धान की खेती के लिए धान बीज बोने की तैयारी शुरू कर दिया है.सबसे अधिक सदर व सबसे कम प्रतापगंज प्रखंड में हुई बारिश
सांख्यिकी विभाग के अनुसार बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह हुई बारिश में सबसे अधिक सदर प्रखंड में 25.4 मिमी बारिश हुई. जबकि सबसे कम प्रतापगंज प्रखंड में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से जिले में अगले दो दिनों तक बारिश क गतिविधि जारी रहेगी.
मक्का के फसल को हुआ नुकसान
पक कर खेतों में रखे मक्का की फसल को इस बारिश से थोड़ा नुकसान हुआ है. किसान जयानंद, रामनाथ, देवेंद्र ने बताया कि भले ही इस बारिश से आम व मूंग की फसल को फायदा हुआ. लेकिन मक्का के फसल को काफी नुकसान हुआ है. कहा कि पक कर खेतों में रखे मक्का के फसल को इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है.शहर सहित गांवों में जल जमाव से बढ़ी परेशानी
बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह हुई बारिश के कारण शहर से लेकर गांव में जगह-जगह जल जमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि शहर में बारिश बंद होने के बाद कुछ ही देर में पानी नाले के सहारे निकल गया. लेकिन गांव की सड़कों पर पानी जमा रहने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हुई. थाना पीछे व लहटन चौधरी स्मारक स्थल से नया नगर जाने वाली रोड में बारिश का पानी जमा हो गया है. बदबूदार पानी की वजह से आसपास के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके अलावे विद्यापुरी, बीएसएस कॉलेज रोड सहित अन्य स्थानों पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है