Loading election data...

फसल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, किसानों को बेहतर उत्पादन के प्रति किया गया जागरूक

उपज को देखकर किसानों ने भी 27पी37 धान एवं पायोनियर कंपनी का मक्का लगाने का संकल्प लिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:16 PM

जदिया. बाढ़ आश्रय भवन जदिया में मंगलवार को कोटक एग्री साइंस पायोनियर ब्रांड कंपनी द्वारा फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुलदीप मेहता, कंपनी के जिला मैनेजर रजनीश कुमार, क्षेत्रीय प्रतिनिधि पंकज कुमार ने फीता काटकर किया. कंपनी के जिला मैनेजर ने किसानों को संकर धान 27पी 37 के उपज की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अन्य धानों की तुलना में 27 पी 37 प्रति एकड़ तीन से चार क्विंटल अधिक पैदावार हुआ है. वास्तविक में 27 पी 37 धान की उपज बाली लंबी एवं गुच्छेदार होने की वजह से इसका उत्पादन अधिक होता है. उपज को देखकर किसानों ने भी 27पी37 धान एवं पायोनियर कंपनी का मक्का लगाने का संकल्प लिया. इस मौके पर दीपक मेहता, प्रमोद मेहता, किशोर यादव, सचेन यादव, अनिल मेहता, सियाराम मेहता सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version