– गेहूं और मक्का की फसलों के लिए समय पर यूरिया नहीं जुटा पा रहे किसान, फसलें हो रही प्रभावित
बलुआ बाजार. रबी फसल की बुआई के बीच क्षेत्र के किसान यूरिया के लिए परेशान हैं. एक ओर जहां यूरिया की आपूर्ति किसानों की जरूरतों को पूरा नहीं कर रही है, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों की मनमानी किसानों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है. किसानों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर 266 प्रति बोरी के बजाय 550 प्रति बोरी में यूरिया खरीदनी पड़ रही है. बलुआ, ललितग्राम और भीमपुर पंचायतों के किसानों ने आरोप लगाया कि यूरिया उपलब्ध होने के बावजूद दुकानदार अधिक कीमत वसूल रहे हैं. कई किसानों का कहना है कि वे अपने गेहूं और मक्का की फसलों के लिए समय पर यूरिया नहीं जुटा पा रहे हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं. इसी क्रम में एक बाइक पर 05 बोरी यूरिया ले जा रहे एक तथाकथित किसान ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने भीमपुर के एक खाद दुकानदार से गोदाम से ही 550 प्रति बोरी की दर से यूरिया खरीदी. जांच में पता चला कि कई दुकानदार यूरिया के स्टॉक को ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं. वे स्टॉक पंजी और गोदाम को तय समय से पहले खाली दिखा देते हैं और बाकी यूरिया को अधिक दाम पर बेचते हैं. किसानों का आरोप है कि डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों के बीच गठजोड़ के कारण यह कालाबाजारी बढ़ रही है. कालाबाजारी से जुड़े गुट मिलकर ऊंची कीमतों पर यूरिया बेच रहे हैं, जिससे किसानों को आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ रहा है.कहते हैं अधिकारी इस संबंध में कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार ने कहा कि विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. बलुआ लक्ष्मीनियां, भीमपुर, और ललितग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए त्रिवेणीगंज एसएओ को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है