वीरपुर. किसानों को सरकारी योजनाओं और विभागीय लाभों की जानकारी सरलता से मिल सके, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किसान रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में प्रारंभिक चरण में दो राजस्व ग्रामों का चयन किया गया है, जहां विशेष कैंप लगाकर किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है. बसंतपुर प्रखंड में इस कार्य की शुरुआत मंगलवार से की गई, जिसमें बनेलीपट्टी और परमानंदपुर पंचायत को चयनित किया गया. दूसरे दिन बुधवार को दोनों पंचायतों में आयोजित शिविरों में कुल 43 किसानों का पंजीकरण किया गया, जिनमें बनेलीपट्टी से 27 और परमानंदपुर से 16 किसान शामिल रहे. परमानंदपुर पंचायत के शिविर में प्रखंड कृषि समन्वयक ज्योति भारती एवं किसान सलाहकार राजेश कुमार उपस्थित रहे. वहीं बनेलीपट्टी पंचायत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पांडेय, प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन व धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी प्रियांशु राज एवं किसान सलाहकार सतीश कुमार ने उपस्थिति दर्ज कराई. बुधवार को बनेलीपट्टी पंचायत के सामुदायिक केंद्र परिसर में चल रहे शिविर का अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि किसान रजिस्ट्री एक सतत प्रक्रिया है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक सभी लक्षित किसानों का पंजीकरण पूर्ण नहीं हो जाता. श्री कुमार ने यह भी बताया कि कैंप में कार्य सुचारु रूप से चल रहा है और किसानों को जागरूक किया जा रहा है. खास बात यह रही कि शिविर में महिला किसानों की भी अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली, और वे सक्रिय रूप से रजिस्ट्री करवा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

