वीरपुर. रबी मौसम में खेती को लेकर किसान काफी परेशान है. यूरिया खाद की किल्लत के बीच किसानों को बसंतपुर प्रखंड में एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक खाद के लिए जाना पड़ता है. इसी बीच सोमवार को भीमनगर के सहरसा चौक स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में यूरिया खाद लेने को लेकर किसानों की काफी भीड़ देखी गयी. किसानों की भीड़ में महिला किसानों को भी देखा गया. पूछे जाने पर हिमांशु ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संतोष कुमार मेहता ने बताया कि विभाग द्वारा मात्र 220 बोरी यूरिया खाद का आवंटन दिया गया है. लेकिन खाद लेने वालों की संख्या 500 से अधिक है. ऐसे में परेशानी तो बढ़ती है. लेकिन जिनको यूरिया खाद नहीं मिला है. उन्हें अगले आवंटन में दिया जायेगा. जो भी किसान आएंगे उन्हें वापस नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है