ई-रिक्शा पलटने से ससुर-दामाद जख्मी, ससुर की हालत गंभीर
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के मचहा में कुशहा-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर गुरुवार की सुबह ई रिक्शा के पलटने से उस पर सवार सात लोगों में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को राहगीरों एवं स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ इरम जकी ने गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया. जख्मी में थाना क्षेत्र के कुशहा वार्ड नंबर 07 निवासी स्व फूलो राम का 50 वर्षीय पुत्र सिकेंद्र राम एवं सिकेंद्र राम के दामाद 27 वर्षीय मनोज कुमार और 39 वर्षीय पत्नी छेदनी देवी भी इस घटना में जख्मी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी सिकेंद्र राम को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि जख्मी सिकेंद्र राम अपने दामाद मनोज कुमार को त्रिवेणीगंज बाजार में पंजाब जाने वाली बस पकड़ाने के लिए अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर आ रहे थे. इस क्रम में ई रिक्शा चालक काफी तेज गति से ई रिक्शा चला रहा था और अचानक कुशहा-त्रिवेणीगंज जाने वाली ग्रामीण सड़क में टर्निंग के समीप अचानक ई रिक्शा पलट गयी और उस पर सवार सात लोगों में तीन लोग जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है