पुत्र के हमले से पिता जख्मी, अस्पताल में भर्ती
उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है
त्रिवेणीगंज. पारिवारिक मूल्यों के गिरते स्तर को उजागर करने वाली एक घटना गुरुवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 16 से सामने आई है. एक पुत्र ने अपने 72 वर्षीय बुजुर्ग पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग जख्मी हो गये. जख्मी कदमलाल शर्मा को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि उनके दो पुत्र है. लेकिन दोनों ही न तो उन्हें खाना देते हैं और न ही घर में रहने देते हैं. घटना के समय जब वह घर में रहने के लिए गए तो उनके छोटे बेटे पप्पू ने उन पर ईंट से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है. बताया कि उनके पास तीन कट्ठा जमीन है. डेढ़ कट्ठा में घर बना हुआ था. जो दोनों बेटों ने मिलकर उनसे छीन लिया. उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित की ओर से एक लिखित शिकायत की गई है. जिसकी जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है