युवती के अपहरण के आरोप में आरोपित युवक के पिता गिरफ्तार

नगर परिषद क्षेत्र से एक छात्रा को शादी का झांसा देकर बीते 10 मई की देर शाम अपहरण कर लिए जाने के मामले में मंगलवार की शाम पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:59 PM

त्रिवेणीगंज.

नगर परिषद क्षेत्र से एक छात्रा को शादी का झांसा देकर बीते 10 मई की देर शाम अपहरण कर लिए जाने के मामले में मंगलवार की शाम पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कई अभियुक्त अभी फरार भी फरार चल रहे हैं. दर्ज केस में अपहृता की मां सीता देवी ने कहा कि 10 मई की संध्या करीब सात बजे से उसकी पुत्री 22 वर्षीया ऋतुराज उर्फ खुशी घर से गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला है कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 04 निवासी मो सलाउद्दीन का 26 वर्षीय पुत्र निजामुद्दीन उर्फ गुलाब उसकी पुत्री को एक षड्यंत्र के तहत झूठे प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर मंगल बाजार स्थित चंपावती मंदिर से अपहरण कर ले गया. कहा कि हमें शक है कि आरोपिी निजामुद्दीन उर्फ गुलाब के पिता मो सलाउद्दीन, मां शाजहां, भाई वसीम अकरम, भाई मो अजहरुद्दीन, भाई मो जियाउद्दीन और बहन फहमीदा नासरीन सभी नगर परिषद वार्ड नंबर 04 निवासी अपने अन्य रिश्तेदारों से मिलकर उसकी पुत्री को अगवा कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने रामसेवक रावत ने बताया कि केस दर्ज कर निजामुद्दीन उर्फ गुलाब के पिता मो सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version