23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : सदर प्रखंड के बलवा व सुखपुर-सोल्हनी से महिला प्रत्याशी ने मारी बाजी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया

सुपौल. पैक्स निर्वाचन 24 के चौथे चरण चरण में सदर प्रखंड के 18 पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से विजयी प्रमाणपत्र लेकर वापस घर लौटे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का उसके समर्थकों ने फूलमाला व अबीर गुलाल से स्वागत किया. प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार अमहा पंचायत से सिकेन्द्र यादव ने रविंद्र प्रसाद यादव को 383 मतों से पराजित किया. सिकेंद्र यादव को 1115 व रविन्द्र प्रसाद यादव 732 मिले. वहीं करिहो पंचायत से जनार्दन यादव ने अरिश कुमार को 327 मतों से पराजित किया. जनार्दन यादव को 1133 व अरिश कुमार को 806 मत मिले. एकमा पंचायत से नंद किशोर यादव ने नंद कुमार चौधरी को 38 मतों से पराजित किया. नंद किशोर यादव को 532 व नंद कुमार चौधरी को 494 मत मिले. कर्णपुर पंचायत से मिथिलेश कुमार झा ने अशोक कुमार को 24 मतों से पराजित किया. मिथिलेश कुमार झा को 445 व अशोक कुमार को 421 मत मिले. घूरन पंचायत से उमर फारूक ने मो अब्दुल असर को 247 मतों से पराजित किया. उमर फारूक को 681 व मो अब्दुल असर को 434 मत मिले. गोठबरुआरी पंचायत से अनुरंजन सिंह ने दिनेश कुमार यादव को 659 मतों से पराजित किया. अनुरंजन सिंह को 1092 व दिनेश कुमार यादव को 433 मत मिले. वहीं परसरमा-परसौनी पंचायत से प्रवीण कुमार सिंह ने नीतीश कुमार सिंह को 245 मतों से पराजित किया. प्रवीण कुमार सिंह को 1049 व नीतीश कुमार सिंह को 804 मत मिले. वहीं बलहा पंचायत से देवचंद्र यादव ने रंजीत कुमार रमण को 95 मतों से पराजित किया. देवचंद्र यादव को 623 व रंजीत कुमार रमण को 528 मत मिले. वहीं बरूआरी पंचायत से लक्ष्मी यादव ने परमेश्वरी यादव को 444 मतों से पराजित किया. लक्ष्मी यादव को 665 व परमेश्वरी यादव को 421 मत मिले. वहीं बलवा पंचायत से निभा भारती ने प्रवीण कुमार को 792 मतों से पराजित किया. निभा भारती को 1052 व प्रवीण भारती को 260 मत मिले. वहीं पिपराखुर्द से प्रमोद प्रियदर्शी ने शिव नारायण मंडल को 232 मतों से पराजित किया. प्रमोद प्रियदर्शी को 786 व शिव नारायण मंडल को 574 मत मिले. जबकि बैरो पंचायत से शंभू कुमार यादव ने मोहन कुमार मंडल को 218 मतों से पराजित किया. शंभू कुमार यादव को 947 व मोहन कुमार मंडल को 729 मत मिले. वहीं बैरिया पंचायत से मुरारी कुमार झा ने शारदानंद झा को 215 मतों से पराजित किया. मुरारी कुमार झा को 860 व शारदानंद झा को 645 मत मिले. हरदी पश्चिम से अशोक कुमार सिंह ने जीवनेश्वर पाठक को 837 मतों से पराजित किया. अशोक कुमार सिंह को 1212 व जीवनेश्वर पाठक को 375 मत मिले. वहीं मल्हनी पंचायत से श्याम सुंदर कामत ने मो मोफिल को 321 मतों से पराजित किया. श्याम सुंदर कामत को 969 व मो मोफिल को 648 मत मिले. जबकि लौकहा से फुलेंद्र यादव ने रामचंद्र यादव को 284 मतों से पराजित किया. फुलेंद्र यादव को 836 व रामचंद्र यादव को 552 मत मिले. वहीं सुखपुर-सोल्हनी से चंद्रकला देवी ने वीणा कुमारी को 866 मतों से जीत हासिल की. चंद्रकला देवी को 1158 व वीणा कुमारी को 292 मत मिले. वहीं बसबिट्टी पंचायत से सत्येंद्र प्रसाद ने विंदुला देवी को 519 मतों से पराजित किया. सत्येंद्र प्रसाद को 1250 व विंदुला देवी को 731 मत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें