173 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 12 स्थित नवटोली चौक से पुलिस ने 173 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नवटोली चौक के समीप शराब की तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर गश्ती पुलिस पहुंची तो एक महिला एक बोरी लेकर जा रही थी. बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी से नेपाल निर्मित मामा श्री ब्रांड के 173 बोतल शराब बरामद हुआ. जिसके बाद मौके से शराब के साथ महिला को पकड़कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ में महिला अपनी पहचान नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 12 स्थित नवटोली गांव निवासी स्व महेंद्र मंडल की 40 वर्षीया पत्नी रीता देवी के रूप में बताई. शराब को जब्त कर पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है