पांच लीटर शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
जदिया पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हरिनहा वार्ड नंबर 10 में छापेमारी कर 05 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया.
जदिया. जदिया पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हरिनहा वार्ड नंबर 10 में छापेमारी कर 05 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुनकी देवी देसी शराब की तस्करी करती है. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंच कर सुनकी देवी के घर की तलाशी ली तो घर से 05 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. शराब बरामदगी के बाद सुनकी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि आरोपित सुनकी देवी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है