किसानों के बीच खाद का किया गया वितरण
बताया कि जिन किसान को यूरिया नहीं मिला है, उन्हें अगले आवंटन में दिया जाएगा
वीरपुर. रबी मौसम में गेहूं और मक्का की खेती को लेकर किसान काफी परेशान हैं. कुछ समय से यूरिया खाद की किल्लत के बीच किसानों को परेशानी जरूर हुई है. इसी बीच भीमनगर के सहरसा चौक स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में यूरिया खाद लेने को लेकर किसानों की काफी भीड़ देखी गई. खाद विक्रेता संतोष कुमार मेहता ने बताया कि विभाग द्वारा मात्र 220 बोरी यूरिया का आवंटन दिया गया है. लेकिन खाद लेने वालों की संख्या 500 से अधिक है. ऐसे में परेशानी बढ़ गयी है. बताया कि जिन किसान को यूरिया नहीं मिला है, उन्हें अगले आवंटन में दिया जाएगा. फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि भौतिक सत्यापन के बाद खाद वितरण करने की अनुमति दी गई है. विभाग द्वारा निर्धारित दर पर किसानों को खाद दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है