अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित मूल्य पर किसानों को दी गयी खाद
प्रखंड के राजेश्वरी पंचायत में यश खाद बीज भंडार में सोमवार को आरसीएफ यूरिया का वितरण निर्धारित मूल्य पर किया गया
छातापुर. यूरिया की किल्लत से किसानों को हो रही समस्या की शिकायत पर विभाग सजग है और उर्वरक विक्रेताओं के दुकान पर पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी जा रही है. प्रखंड के राजेश्वरी पंचायत में यश खाद बीज भंडार में सोमवार को आरसीएफ यूरिया का वितरण निर्धारित मूल्य पर किया गया. दुकान पर उर्वरक निरीक्षक सुमन कूमारी, किसान सलाहकार शोभा कुमारी की मौजूदगी में किसानों को 266 रुपये प्रति बैग की दर से यूरिया दिया जा रहा था. उर्वरक विक्रेता निमीत कुमार ने बताया कि आरसीएफ कंपनी का यूरिया किसानों को दिया जा रहा है. वहीं किसान सलाहकार शोभा कुमारी ने बताया कि डीएओ के निर्देश पर उर्वरक दुकानों पर पहुंच कर किसानों को 266 रुपये में यूरिया दिलाया जा रहा है. यूरिया क्रय करने वाले किसानों को पर्ची भी दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है