उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में बोले प्रखंड प्रमुख, किसानों को खेतीबाड़ी में आ रही समस्याओं का तुरंत हो निष्पादन
अन्नदाता को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसका तुरंत निष्पादन करना बेहद जरूरी है.
निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई – किसान भवन में बुधवार को उर्वरक निगरानी समिति की विशेष बैठक प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, अब्दुल रहमान, अजय कुमार अकेला, विश्वनाथ भारती, प्रकाश कुमार, प्रिंस प्रिया, ललन कुमार मंडल, हिट्टू कुमार साह सहित अन्य मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खेतीबाड़ी में आ रही समस्याओं को निदान करने सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारी व कर्मियों को सख्ती के साथ काम करने की जरूरत है. किसान को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. अन्नदाता को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उसका तुरंत निष्पादन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि खेतों में बुआई के बाद उर्वरक की आवश्यकता होती है. किसान को उर्वरक की मार नहीं झेलना पड़े, इसके लिए क्षेत्र में चिन्हित सरकारी उर्वरक विक्रेताओं को भी संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए है. बैठक को प्रखंड उप प्रमुख हरेराम मेहता उर्फ पिंटू मेहता, एएसओ सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर संजय साह, इम्तियाज आलम, हर्ष नाहर, सचिन कुमार, उपकार कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है