सरायगढ़. ई किसान भवन सरायगढ़ भपटियाही में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, ज्ञानदेव मेहता, मुखिया विजय यादव, श्याम यादव, सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि खरीफ फसल में किसानों को उचित मूल्य व पर्याप्त मात्रा में खाद समय पर उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे. किसानों को मिलने वाली डीजल अनुदान का लाभ खेती करने वाले किसानों को मिले. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बीएओ राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि खाद विक्रेताओं अपने अपने दुकानों के आगे दुकान का नाम, मूल्य तालिका बोर्ड लगाने तथा उस पर अधिकारी का मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है. बोर्ड के सूचना पटल पर उर्वरक का मात्रा जरुर लिखा होना चाहिए. खाद का स्टॉक क्लियर होना चाहिए. किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिले, साथ ही किसानों को रसीद भी देनी होगी. विक्रेता अपना अपना स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण पंजी का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मुखिया विजय यादव ने कहा कि सही किसानों को डीजल अनुदान मिले. इसके लिए किसान सलाहकार अपने क्षेत्र में किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सूचना संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में विक्रेता नारायण रजक, शिव साह, विद्यानंद मंडल, बबलू महतो, श्रीराम मेहता, कृषि समन्यवक विवेकानंद, अनुज कुमार, बीरेंद्र कुमार, भागवत यादव, विद्या सुमन, बीटीएम समन आफरीन, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, श्याम कुमार भारती, देवेंद्र भारती, चंदन कुमार सिंह, रत्नेश सिंह, राजेश कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है