जमीन विवाद में मारपीट
आरोपी के विरुद्ध कारवाई की मांग
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के वार्ड 14 में बीते रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी. जिसमें चार लोग घायल हो गये. मारपीट की घटना को लेकर घायल मिश्रीलाल शर्मा ने भपटियाही थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. घायल मिश्रीलाल शर्मा ने बताया कि करीब दो कट्टा जमीन में घर बना रहे थे. इसी दौरान गांव के ही राजदेव राम, बसंत राम, मनोज राम, मुकेश राम सहित अन्य ने मिलकर पत्नी, पुत्र वरीश लाल शर्मा व महेंद्र शर्मा को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है