जमीन विवाद में मारपीट, चार जख्मी
ग्रामीणों ने घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया
पिपरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ वार्ड चार स्थित पासवान टोला में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर एक पक्ष के एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायल राजेंद्र पासवान ने बताया कि सत्यनारायण पासवान से 2 साल पूर्व से 19 धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वह जमीन बंजर पड़ा था. सत्यनारायण पासवान बीते शाम को जोर जबरदस्ती खेत जोत लिया. सुबह खेत में फसल लगाने चले गए. इसकी जानकारी मिला तो हम लोग वहां पहुंच फसल लगाने से मना किया तो लाठी डंडे से 15 – 20 की संख्या में मौजूद लोगों ने गाली गलौज कर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. जिसमें राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान, गुजिया देवी घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया. डायल 112 पुलिस को जानकारी दी. घायलों को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है