जमीन विवाद में मारपीट, चार लोग जख्मी
सभी जख्मियों को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ शंकर कुमार द्वारा इलाज किया गया
निर्मली. सुपौल नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में रविवार को जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में थाना क्षेत्र के सिसौनी वार्ड नंबर 05 निवासी अधिवक्ता भरत कुमार साह, उमेश प्रसाद साह की पत्नी गंगाधर देवी, सुभाष साह व सुभाष साह की पत्नी शोभा देवी जख्मी हैं. सभी जख्मियों को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ शंकर कुमार द्वारा इलाज किया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी अधिवक्ता भरत कुमार साह को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. लेकिन दूसरे पक्ष से एक भी जख्मी रविवार दोपहर लगभग 12 बजे तक अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली नहीं पहुंचे थे. इस संबंध में नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष से लोगों के घायल होने की सूचना है. गश्ती गाड़ी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को अस्पताल भेजा गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है