दो पक्ष में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्ष पर केस दर्ज कर लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 6:46 PM

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. उक्त घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर पीड़ित प्रथम पक्ष के पंकज मेहता ने थाने में आवेदन देकर पड़ोस के ही बिनोद मेहता, प्रमोद मेहता, सुबोध मेहता, शशि कुमार मेहता, जय नारायण मेहता, शोभा देवी व मनोज मेहता के विरुद्ध निजी जमीन से जबरन बांस काटने व मारपीट करने का लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जबकि दूसरे पक्ष के जयनारायण मेहता ने भी थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोस के ही पंकज मेहता, यदुनंदन मेहता, उमेश मेहता, कमल नारायण मेहता, दिनेश मेहता, रौशन मेहता, रघुनंदन मेहता, दीपक मेहता, प्रदीप मेहता, रूबी देवी, ललिता देवी के विरुद्ध मारपीट व रुपये छीनने का आरोप लगाया है. सभी जख्मी का इलाज वीरपुर एलएन अस्पताल में कराया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्ष पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version