सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 15 में रविवार को खेत का मेड टूटने के विवाद लेकर कमलेश्वरी यादव और ओम प्रकाश यादव के बीच मारपीट की घटना घटी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश यादव और कमलेश्वरी यादव के बीच खेत का मेड टूटने के विवाद पर पहले गाली गलौज हुई और इसके बाद मारपीट की घटना घट हुई. मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के ओम प्रकाश यादव और दूसरे पक्ष के कमलेश्वरी यादव, शकुंतला देवी और निशा भारती गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया. डॉक्टर विभूति विमल ने सभी घायलों का इलाज किया. घटना में गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश यादव का हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है