जमीन विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी, तीन गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
किसनपुर. जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को किशनपुर बाजार में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मामले को लेकर थाना में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष से दर्ज मामला में ललित नारायण झा, माधव झा, चंद्र मोहन झा, हीरो झा, राहुल झा, केशव झा, सूरज झा, चंदन झा, सीफेट मुखिया, दशरथ मुखिया, बबलू झा, अरविंद झा, बैजू झा, उपेन मुखिया, भूपेन मुखिया, छोटेलाल मुखिया, शेर मुखिया, अनिल कुमार अवस्थी को नामजद बनाया गया है. दूसरे पक्ष द्वारा दिये गये आवेदन में हरिश्चंद्र झा, संजय झा, ज्योति झा, शोभा झा, नवनीत झा, अभिषेक झा, अमित पाराशर, नवनीत पाराशर, रमन झा, शंभू झा, विनोद झा, प्रताप झा, विकास झा, पलतू झा, मंगल झा, आशीष झा, संजीत झा, रोहन झा, रौनक झा, सुनील झा, सुमन झा, पवन झा, रिंकू झा, महानंद झा आदि को नामजद बनाया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है