जमीन विवाद में मारपीट, दो महिलाएं सहित तीन जख्मी

पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने मामले में थाना कांड संख्या 31/25 दर्ज कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:36 PM

छातापुर. थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड संख्या चार में जमीन विवाद में हुई मारपीट में 40 वर्षीया महिला प्रमीला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना में पति इंदल सिंह व पुत्रवधु भी जख्मी हुए हैं. मारपीट की घटना रविवार की बतायी जा रही है. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने मामले में थाना कांड संख्या 31/25 दर्ज कर लिया है. दर्ज मामले में अशोक सिंह, खेलानंद सिंह, ललित सिंह, अशर्फी सिंह, विजय सिंह सहित 19 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कांड का अनुसंधान व आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. जख्मी प्रमिला देवी ने बताया कि पड़ोसी अशोक सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर मारपीट की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक सिंह उनके जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. उनका गेहूं बोये हुए जमीन पर आरोपियों की नजर है. जबरन कब्जा करने की नियत से अशोक सिंह और उनके परिवार के लोग जमीन पर घर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. विरोध करने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने हथियार से हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version