निर्मली. नदी थाना क्षेत्र के रसुआर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में रसुआर वार्ड नंबर 02 निवासी स्व सीताराम साह की 50 वर्षीया पत्नी फूल कुमारी देवी और उनके पुत्र ओमप्रकाश साह के साथ-साथ रसुआर वार्ड नंबर 03 निवासी रामचन्द्र साह के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं. परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद ड्यूटी डॉक्टर ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. गांव में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन होने वाली घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है