लूट की झूठी शिकायत मामले में फाइनेंस कर्मी गिरफ्तार
मौके पर पहुंचकर पूछताछ के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की
करजाईन. करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना स्थित आरोहन फाइनेंस कर्मी के साथ बीते दिनों हुई कथित लूटपाट की घटना का करजाईन थाना पुलिस ने लूट की झूठी शिकायत करने के मामले में आरोपित कर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. इस बारे में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के फकीरना में चल रहे आरोहन फाइनेंस के कर्मचारी कटिहार जिला निवासी विक्रम कुमार यादव ने 29 अक्टूबर को सूचना दी कि नोनपार से वसूली कर आने के दौरान बेरदह नहर के पास दो अपराधियों ने उनसे 51 हजार रुपये लूट लिया. मौके पर पहुंचकर पूछताछ के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान कड़ी पूछताछ के बाद कर्मी विक्रम कुमार ने बताया कि उन्होंने रुपये भपटियाही के एक दुकानदार के मोबाइल से अपने दोस्त के खाते में डलवाये हैं. दुकानदार से पूछताछ में उसने कहा कि फाइनेंस कर्मी विक्रम कुमार ने बहुत जरूरी काम बताकर उनसे चंदन कुमार के खाते में रुपये डलवाए. चंदन के खाते की जांच करने पर उसके खाते से रुपये गायब थे. इसके बाद आरोपित कर्मी विक्रम कुमार को जो रुपये गबन करना चाहते थे, उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है