फाइनेंस कर्मी हत्याकांड का हुआ खुलासा, टॉप टेन अपराधी में शामिल 50 हजार का ईनामी सहित दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार की दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T13-30-55-1024x472.jpeg)
– 06 फरवरी को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में भेंगा धार के समीप हुई थी घटना सुपौल. प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में भेंगा धार के समीप 06 फरवरी को हुए फाइनेंस कर्मी अरविंद कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी उपदेश यादव और उसके साथी मो रईस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा, वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार की दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. बताया कि 06 फरवरी को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में भेंगा धार के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त बेलही वार्ड नंबर 03 निवासी अरविंद कुमार (पिता-रामचरण रजक) के रूप में की. शुरुआती जांच में पता चला कि अरविंद की गोली मारकर हत्या की गई थी और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था. तकनीकी जांच के सहारे अपराधियों तक पहुंची पुलिस हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी जांच और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी जरैला त्रिवेणीगंज निवासी उपदेश यादव और मचहा सौराजन प्रतापगंज निवासी मो रईस को बाहर भागने के दौरान सहरसा रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. जिले से बाहर भागने की फिराक में था अपराधी पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने समय रहते इन्हें धर-दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम की इस सफलता से जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. तीन लाख में हत्या की ली थी सुपारी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि जेल में बंद अपराधी सोनू कुमार के द्वारा मो रईस को हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. बताया कि रईस जम्मू में दुकान चलाता है. जो वारदात को अंजाम देने के लिए सोनू द्वारा तीन लाख रुपये का सुपारी दिया गया था. बताया कि घटना की सूचना पेपर में प्रकाशित होने के बाद सुपारी का रुपये मिल जायेगा. लेकिन इसी बीच दोनों अपराधी घटना को अंजाम देने के उपरांत बाहर जाने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार दोनों अपराधी पर कई थाना में दर्ज है मामला गिरफ्तार इनामी अपराधी उपदेश यादव के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है, जबकि मो रईस के खिलाफ लगभग तीन मामला पूर्व से दर्ज है. एसपी शैशव यादव ने बताया कि इनामी अपराधी उपदेश के खिलाफ राघोपुर, त्रिवेणीगंज, भपटियाही, प्रतापगंज व भीमनगर थाना में केस दर्ज है. जबकि मो रईस के खिलाफ प्रतापगंज, भीमनगर व पिपरा थाना में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है