सड़क दुर्घटना में फिंगलास पंचायत के मुखिया के भाई की मौत

घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:27 PM
an image

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत फिंगलास पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव के बड़े भाई 50 वर्षीय प्रभाष यादव को सोमवार की रात्रि करीब 08 बजे एनएच 106 पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार मृतक प्रभाष यादव अपनी बाइक से सिमराही बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान एनएच 106 करजाईन रोड में टीवीएस शो रूम के समीप वीरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को अपने घर चले गये, लेकिन शव जैसे ही घर पहुंचा, पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गयी और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version