22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर प्राथमिकी दर्ज, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

केस दर्ज करने के बाद वीडियो के सत्यता की जांच व बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है

छातापुर. छातापुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मुहर्रम पर्व के नवमी जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. पुअनि प्रज्ञा भारती पल्लवी के आवेदन पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अनुसार नवमी जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक पर तीन युवक सवार हैं और मध्य में बैठे युवक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा दिख रहा है. केस दर्ज करने के बाद वीडियो के सत्यता की जांच व बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है. वहीं दूसरा मामला महद्दीपुर बाजार से जुड़ा हुआ है. जिसमें मंगलवार को लाइट टावर में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में मामूली रूप से विवाद हुआ था. उक्त विवाद को स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल ही सुलझा लिया गया था. लेकिन किसी फेसबुक आइडी से उक्त संदर्भ में समुदाय विशेष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की गयी. मामले में एएसएचओ मो शाहिद के आवेदन पर आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद टिप्पणी करने वाले फेसबुक आइडी की पहचान की जा रही है. इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि दोनों ही मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीव्र अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. मामले में आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें