सुपौल में तीन जगहों पर लगी आग, 110 घर जले

110 houses burnt

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 9:30 PM

जदिया/सुपौल/प्रतापगंज.

सुपौल जिले में अलग-अलग तीन जगहों पर आग लगने से 110 घर जल गये. इसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. लोगों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार जदिया पंचायत के फुलकाहा वार्ड नंबर 17 मुस्लिम टोला में रविवार को अगलगी की घटना में करीब तीन दर्जन घर जल गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो जलील के यहां चूल्हे पर खाना बनाकर राख को घर के पिछवाड़े फेंक दिया गया था. घास-फूस की वजह से राख से धीरे-धीरे धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उससे आग की लपटें उठनी शुरू हो गयीं, जिसमें दर्जनों घर जल गये. वहीं जिला मुख्यालय के बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 01 में अगलगी में दो दर्जन से अधिक घर जल गये. घटना में 25 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इधर, चिलौनी उत्तर पंचायत के तीनटोलिया गांव स्थित मंडल शर्मा टोला में रविवार की दोपहर में आग लगने से चार दर्जन से अधिक घर जल गये.

Next Article

Exit mobile version