शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घर जले, हजारों की संपत्ति का नुकसान
आवेदन मिलने पर सरकारी नियमानुसार जांचोपरांत उचित मुआवजा दिया जाएगा.
कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 में सोमवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें दो घर समेत घर में रखे सारा सामान जल गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृहस्वामी संजय मेहता, शिवनारायण मेहता ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग खाना खाकर रात में सो गए पंखा की आवाज के कारण आग लगी की घटना देर से जानकारी मिली तो हम सभी लोग जगे. आसपास के पड़ोसी को हल्ला कर जगाया तब तक आग पूरी तरह दोनों घरों को अपने चपेट में ले लिया और देखते-देखते दो घर में आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दोनों घर में रखा फर्नीचर के लिए घर में रखे लकड़ी, गेंहू पांच क्विंटल, धान पांच क्विंटल, पटुआ छह क्विंटल , मवेशी चारा सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गये. आग लगी घटना की सूचना पिपरा सीओ को भी दी गई है. घटना स्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने बताया कि दो लोगों के घर में अगलगी कि घटना घटी है. आवेदन मिलने पर सरकारी नियमानुसार जांचोपरांत उचित मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है